भाजपा में नहीं जाऊंगा, मगर कांग्रेस छोड़ रहा हूं... अपमान सहन नहीं होता : कैैप्टन अमरेंद्र



नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने साफ कर दिया है कि वह भाजपा का दामन नहीं थामेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह कांग्रेस में भी नहीं रहेंगे। ‘एनडीटीवी’ को दिये एक साक्षात्कार में अमरेंद्र सिंह ने कहा कि अपमान सहन नहीं होता। 

इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘अभी तक मैं कांग्रेस में हूं लेकिन कांग्रेस में नहीं रहूंगा। मैं इस तरह का व्यवहार सहन नहीं कर पाऊंगा। कैप्टन ने कहा कि 50 साल बाद मेरी विश्वसनीयता पर संदेह किया जा रहा है, यह असहनीय है।

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और कमलनाथ अमरेंद्र सिंह को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कैप्टन, जो मंगलवार से दिल्ली में हैं, ने स्पष्ट रूप से अपनी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ किसी भी तरह की बैठक की इच्छा नहीं जताई है क्योंकि वह ‘दूसरे पक्ष’ के नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि हाईकमान युवाओं को बढ़ावा देने के चलते वरिष्ठ नेताओं की बातों को अनसुना कर रही है जो पार्टी के लिये घातक हो सकता है।

Post a Comment

और नया पुराने