मुंबई। अभिनेत्री से राजनीतिज्ञ बनी उर्मिला मातोंडकर ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और घर में पृथकवास में रह रही हैं। उर्मिला (47) ने ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी और आग्रह किया कि उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वे जांच करा लें।
उन्होंने कहा, ‘मैं कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हूं। मैं ठीक हूं और घर पर पृथकवास में रह रही हूं। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से तत्काल जांच कराने का आग्रह करती हूं। और आप सभी लोगों से यह भी अनुरोध है कि दीपावली के दौरान अपना ध्यान रखें।'
उर्मिला ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं। पिछले साल वह शिवसेना में शामिल हो गईं।
एक टिप्पणी भेजें