लालबर्रा l जनपद पंचायत के सामने स्थित वैनगंगा मजदूर यूनियन कार्यालय में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई | इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी शतानंद दमाहे द्वारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई | विदित हो कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता था | उनका सपना गरीबी मुक्त भारत का था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है। इन्हें राजनीति विरासत में मिली थी। इंदिरा गांधी में काफी दूरदर्शिता थी।
इंदिरा जी की 37 वी पुण्यतिथि पर देवेश गौतम अंकित मराठा, अंकित एडे, दीपांकर बिसेन, कृष्णा हरिनखेडे, शशांक डोंगरे, उमेश नागेश्वर, सुनील, राजकुमार भंडारकर, अनिल नागेश्वर, विनोद ठाकरे, मनीष पांडे, राकेश सोनी, आकाश नागेश्वर, हरेश्वर गोस्वामी, विनोद मेश्राम सहित अन्य शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें