समाज के संरक्षकों, सेवादारी संगठन और सेवाभावियों का किया गया सम्मान
बालाघाट। महान संत, त्याग की प्रतिमूर्ति, अमर शहीद संत कवर राम की बरसी सिंधु भवन में धूमधाम से मनाई गई। धरमदास दरबार से गुरु ग्रंथ साहब जी का आगमन ढोल नगाड़े के साथ सिंधु भवन में किया गया, तत्पश्चात सांई रमेशलाल द्वारा भजन कीर्तन कर हुकुमनामा सभी को सुनाया गया। आरती अरदास के पश्चात सामाजिक समस्त श्रद्धालुओं के लिए लंगर प्रसाद की व्यवस्था की गई। जिसमें शहर के अलावा जिले के बहुत से सिंधी समाज के साथियों द्वारा शिरकत कर लंगर प्रसाद ग्रहण किया गया।
भगवान झूलेलाल सांई, संत कंवरराम तथा गुरु नानक देव जी की महाआरती का आयोजन सिंधु भवन में किया गया। जिसमें सामाजिक महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा आरती अरदास की गई। अरदास में विश्व का कल्याण हो सहित भारत देश उन्नतिशील, प्रगतिशील बने एवं भारतवासी निरोगी हो, कोरोना वायरस से हमारा देश मुक्त होने की भगवान झूलेलाल के सामने सभी ने अरदास की। इसके पश्चात मुंबई से पधारे वरदान फिल्म के गायक एवं सरल रोशन और अमन बत्रा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसका सभी सामाजिक बंधुओं ने देर रात तक आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय सिंधु सभा द्वारा जिले के सम्मानीय एवं वरिष्ठ संरक्षकों विशेष रूप से गिरधारीमल, अमर मंगलानी, सुरेश रंगलानी, अशोक बजाज, राजलदास कारड़ा, सेवकराम ठाकुर, राजल दास अमलानी, हरगुनदास चावला, डॉ. रमेश सेवलानी, एड. अनिल मंगलानी का शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो देकर उनसे आशीर्वाद लिया गया।
सिंधी समाज के सेवादारी संगठन, समाज एवं सर्व समाज की सेवा निष्ठा को देखते हुए भारतीय सिंधु सभा द्वारा शॉल श्रीफल मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से सिंधु सेना, सिंधु युवा महिला मंडल, आयाराम युवा संगठन ,निरंकारी सेवा मंडल, हरे माधव परमार्थ समिति, रॉयल ग्रुप विशेष रुप से शामिल थे। सच्ची सेवा भाव वाले सेवा भावियों का भारतीय सिंधु सभा द्वारा शॉल श्रीफल मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिनमें विशेष रूप से अर्जुन दास केवलानी, हरगुनदास चावला, शंकर सांवरे, श्याम अहूजा, वकील वाधवा, पवन चारोली, मनोज चंदवानी, पुरुषोत्तम चावला, प्रेमचंद गुरनानी शामिल थे।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष अमर मंगलानी, उपाध्यक्ष ठाकुरदास खानचंदानी, अशोक चंदानी, श्री नावानी, सुमनमल छाबड़िया, विनोद कारडा, दिनेश केशवानी, मनोहर इसरानी, संजय वाधवानी, सचिव श्याम पंजवानी, सहसचिव-विनोद तेजवानी, मनोहर इसरानी, मयूर मोटवानी, सचिन जवाहरानी, वकील वाधवा, कैलाश बालचंदानी, महामंत्री सुमित अनिल मंगलानी, विशाल मंगलानी, मनीष रंगलानी, सतीश गंगवानी, बाबली गनवानी, विशाल विधानी, कोषाध्यक्ष अनिल गोपाल मंगलानी, सह कोषाध्यक्ष आकाश बुधवानी, दिनेश छाबड़ा, विशाल नावानी, नरेश मंगलानी, मुकेश पृथयानी, मीडिया प्रभारी अशोक मोटवानी, प्रवक्ता संजय लालवानी, व्यवस्थापक श्याम आहूजा ने पूज्य सिंधी पंचायत, सभी सहयोगी संस्थाओं एवं समाजजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
إرسال تعليق