बालाघाट : शरद पूर्णिमा पर निकेतन में काव्य संध्या का आयोजन


  
बालाघाट। जिले के ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्था नूतन कला निकेतन में शरद पूर्णिमा के अवसर पर काव्य-संध्या का आयोजन किया गया।  जिसमें नगर के जाने माने कवि गणों में भाग लिया। कार्यक्रम में सेवानिवृत खेल अधिकारी राजेश हजारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शायर गोपाल देव नीरद और कार्यक्रम के अध्यक्ष जाने-माने गीतकार एवं साहित्यकार सुधाकर शर्मा थे। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश हजारी का सम्मान निकेतन अध्यक्ष रूप बनवाले द्वारा शाॅल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। काव्य संध्या में उक्त तीनों अतिथियों के साथ ही अशोक सागर मिश्र, राजेन्द्र शुक्ल ’’सहज’’ ब्रजेश हजारी, हिमांशु जैन ’’सैलाब’’, कुँज किशोर बिरूरकर, सुनील दीपानी, तुमेश पटले ’’सारथी’’, प्रणीत हिरकने एवं श्रीमती शालू गाँधी ने अपनी कविताओं का रंग बिखेरा। 

Post a Comment

और नया पुराने