जम्मू : मुठभेड़ में आतंकवादियों के ठिकाने की पहचान के लिये जेल से लाये गये लश्कर के पाकिस्तानी आतंकी की भी गोली से मौत !



जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के जंगल में रविवार को सेना और पुलिस के संयुक्त टीम पर आतंकवादियों की गोलीबारी से एक गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया, इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मेंढर के भट्टा दुरियां जंगल से भारी गोलीबारी और धमाकों की सूचना मिली है, जिसमें राजौरी जिले के सुरनकोट (पुंछ) और थानामंडी से सटे आसपास के वन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है। पुंछ के मेंढर स्थित नार खास में एक बार मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। 14 दिनों से चल रही इस मुठभेड़ में आज सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने को पूरी तरह से घेर लिया है। दोनों ओर से जारी फायिंरग जारी है। इस बीच शोपियां में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई पुलिस का कहना था कि वह आतंकियों और पुलिस के बीच हुई क्रास फायरिंग में मारा गया है।
 
पुंछ जिले में आज सुबह आतंकवाद विरोधी अभियान में दो पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि एक जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकवादी जिसे आतंकी ठिकाने की पहचान के लिए जंगल में ले जाया गया था, वह भी क्रास फायरिंग में घायल हो गया जिसकी बाद में मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले में आज सुबह जंगल में सेना और पुलिस संयुक्त तलाशी अभियान चला रही थी तभी आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी के बाद जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और ताजा मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि भट्टा दुरियां इलाके में जब तलाशी दल एक आतंकवादी ठिकाने के पास पहुंचा तभी फायरिंग हुई, जिसमें दो पुलिसकर्मी, सेना का एक जवान और एक आतंकवादी घायल हो गया था। 

लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जिया मुस्तफा पिछले कई वर्षों से कोट भलवाल जेल में बंद था और शुक्रवार को ही पुलिस ने उसे 10 दिन के रिमांड पर लिया था, ताकि उसकी निशानदेही पर आतंकी ठिकाने की पहचान हो सके। पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित पाकिस्तानी आतंकी जिया मुस्तफा जो पिछले 15 वर्षों से जम्मू के कोट भलवाल जेल में बंद हैं, को शनिवार शाम को पुलिस भाटा धुरियां के घने जंगलों में ले गई। 

पुलिस का दावा है कि वह लगातार पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में था। उसे भाटा धुरियां इलाके में मौजूदा आतंकियों की पनाहगाहों बारे पूरी जानकारी है। जैसे ही उक्त आतंकी को भाटा धुरियां के जंगलों में ले जाया गया तो वहां छिपे आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में पुलिस के जवानों सहित आतंकी जिया मुस्तफा घायल हो गया जिसकी बाद में मौत हो गयी।

Post a Comment

और नया पुराने