लाखों रूपये की मोबाईल टावर की बैटरी चोरी
बालाघाट। रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम चिखलाबांध में बीएसएनएल मोबाईल टावर परिसर से अज्ञात चोरों ने करीब 23 नग मोबाईल टावर की बैटरी चोरी कर ली। पुलिस ने बताया कि देवेश पवार 28 वर्ष निवासी रामपुर थाना दमुआ छिंदवाड़ा हाल मुकाम तुमसर रोड बीएसएनएल एक्सचेंज कॉलोनी कंटगी ने थाना में शिकायत दी कि 9-10 अक्टूबर के दरम्यिानी रात अज्ञात चोरों ने मोबाईल टावर की 23 नग बैटरी चोरी कर ली। पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ मामला कायम कर पतासाजी की जा रही है।
-------------------
घरेलू बात को लेकर पत्नी से विवाद
बालाघाट। वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम मेंहदीवाड़ा में घरेलू विवाद को लेकर पत्नी से मारपीट कर धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि प्रेमलता कुम्भारे ने थाना में शिकायत दी कि 10 अक्टूबर के करीब 11 बजे पति भागचंद कुम्भारे ने गाली देकर हाथ मुक्कों से मारपीट कर चोट पहुंचा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने भागचंद के खिलाफ मामला कायम कर जांच की जा रही है।
------------------
सूने घर से जेवरात और नगदी चोरी
बालाघाट। वारासिवनी थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 8 सावंगी गांव से अज्ञात चोरों ने सूने घर से दरवाजा का ताला तोड़कर घर के टीन के संदूक में रखे जेवरात और नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 8 सावंगी निवासी सुखवंता पति चन्द्रभान कटरे ने थाना में शिकायत दी कि 7 अक्टूबर के करीब 10 बजे से 9 अक्टूबर के सुबह के दरम्यिान अज्ञात चोर ने पेटी घर के अंदर घुसकर पेटी में कान के एक जोड़ी फूल, सोने का मंगलसूत्र, 6 नग सोने की मनी और नगदी 5 हजार रूपये चोरी कर ली। पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ मामला कायम कर पतासाजी की जा रही है।
-----------------------
पति और सास ससुर पर प्रताडऩा का आरोप
बालाघाट। कंटगी थाना में सिंगोड़ी रामपायली हाल मुकाम नंदौरा निवासी नव-विवाहिता ने पति और सास ससुर पर दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि छाया पटले ने थाना में शिकायत दी कि 1 अक्टूबर 2021 से 8 अक्टूबर के बीव पति राकेश पटले व सास वच्छला व ससुर देवानंद पटले ने एक राय होकर दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ दहेज प्रतिशेध अधिनियम के तहत मामला कायम कर विवेचना की जा रही है।
-----------------------
चौपहिया वाहन की कांच तोड़कर चोरी
बालाघाट। भरवेली थाना अंतर्गत पीपरटोला गांगुलपारा जलाशय के समीप अज्ञात चोर ने चौपहिया वाहन का कांच तोड़कर करीब 11 हजार रूपये का सामान चोरी कर ली। पुलिस ने बताया कि वंदना पति लक्ष्मीकांत देशमुख वार्ड नंबर 3 अकबर वार्ड बारा पत्थर सिवनी ने थाना में शिकायत दी कि रविवार की शाम करीब 5.30 बजे अज्ञात चोर द्वारा जलाशय के समीप खड़ी चौपहिया वाहन क जांच करीब 11 हजार रूपये कीमती सामान चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला कायम कर जांच में लिया है।
إرسال تعليق