जहाँ चाह वहां राह : बर्तन में बैठ शादी करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन !




अलप्पुझा। केरल में भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन की दुखद घटनाओं के बीच पेशे से स्वास्थ्यकर्मी एक जोड़ा सोमवार को जलमग्न सड़कों से जूझते हुए एल्युमीनियम के एक बड़े बर्तन में बैठ शादीघर तक पहुंचा। 

थलावड़ी में एक मंदिर के निकट जलमग्न शादीघर में दोनों की शादी हुई। शादी में गिनती के रिश्तेदार आए थे। टीवी चैनलों पर जोड़े (आकाश और ऐश्वर्या) के खाना पकाने के बड़े बर्तन में बैठकर शादी के लिए जाने का दृश्य छाया रहा। 

नवविवाहित जोड़े ने बताया कि कोविड-19 महामारी की वजह से उन्होंने कम ही रिश्तेदारों को आमंत्रित किया था। शादी सोमवार को तय थी और शुभ मुहुर्त की वजह से वे इसे टालना नहीं चाहते थे। उन्होंने बताया कि वे कुछ दिन पहले मंदिर आए थे और तब वहां बिल्कुल पानी नहीं भरा था। पिछले दो दिनों में भारी बारिश की वजह से यहां पानी भर गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post