हर्षोल्लास के साथ मनाई गई अजमीढ़ देव की जयंती




जबलपुर। जबलपुर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष एड. सुनील सोनी एवं महिला अध्यक्ष अंजना सराफ ने बताया कि स्वर्णकार समाज के अराध्य देव श्री महाराज अजमीढ़ देव  की जयंती का कार्यक्रम उखरी रोड स्थित अग्रवाल बारात घर में जबलपुर स्वर्णकार समाज एवं स्वर्णकार महिला मण्डल के द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनय सक्सेना अध्यक्षता स्वर्णकार समाजसेवी विनोद सोनी गढ़ाफाटक ने की। आमंत्रित अतिथियों में सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ, गोविंद मालगुजार, सागर के पूर्व महापौर अभय दरे, डॉ. विश्वनाथ सोनी, श्रीमती बालेन्दु सोनी, विमला सोनी, शंकर लाल सोनी, राजाराम सोनी, पार्षद मुकेश सराफ, डॉ. नितिन सोनी, राजाराम सोनी, कमलेश करोड़ी पहलवान एवं नारायण दास सोनी, एडवोकेट रविशंकर सोनी आदि अतिथियों ने महाराजा अजमीढ़ देव के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवल्लित एवं माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा फैसी ड्रेस एवं डांस प्रतियोगिता महिला मण्डला द्वारा मेंहदी एवं केटवाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी प्रतियोगिताओं को पुरस्कार दिए गये इस अवसर पर राजेन्द्र सराफ कल्लू, सुशील चांदनी, महेन्द्र छनिया, संतोष सोनी, संजय सिलौढ़ी, विनोद सोनी, अजय सोनी, अरूण सोनी, डॉ. राजेश नरवरिया, राजेश सराफ एवं महिला मण्डल की नीता सराफ, श्रीमती राजेश्वरी नरवरिया, कामिनी सोनी, राजश्री सोनी, शोभा सोनी, गीता सोनी, प्रेमलता सोनी, साधना सोनी और प्रतिष्ठा सोनी सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समाज के उपस्थित लोगों ने भोजन ग्रहण किया कार्यक्रम का संचालन एड. सुनील सोनी ने किया एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष महेन्द्र छनिया ने किया।

Post a Comment

और नया पुराने