अरुणाचल प्रदेश में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने !

फाइल फोटो

नई दिल्ली। भारत और चीन के सैन्य गश्ती दल पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश के तवांग के उत्तर-पूर्व में घंटों तक आमने-सामने खड़े रहे। गश्ती दल आमने-सामने आ गए थे और दोनों ने जोर देकर एक-दूसरे को पीछे हटने के लिये कहा। सूत्रों ने बताया कि किसी को हिरासत में नहीं लिया गया, बस इतना हुआ कि गश्ती दल आमने-सामने आ गए और खड़े रहे। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के गश्ती दल में 200 जवान थे। यह घटना बम ला - (15,200 फुट ऊंचा दर्रा) और यांग्त्से (भारतीय सीमा चौकी) के बीच हुई, जो कि बम ला से 25 किलोमीटर पूर्व में है। 

सूत्रों ने कहा कि हालात अब सामान्य हो गए हैं। गश्ती दल साल में दर्जनों बार आमने-सामने आते हैं क्योंकि दोनों पक्ष वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की अपनी लाइन ऑफ प्रेजेंटेशन तक गश्त गतिविधियों को अंजाम देते हैं। हाल की घटना पूर्वी लद्दाख से अलग होने के लिए दोनों पक्षों के सैन्य कमांडरों की 13वें दौर की वार्ता के लिए मिलने से कुछ दिन पहले की है।

Post a Comment

أحدث أقدم