मेरठ : अधिवक्ता हत्याकांड के विरोध में वकीलों ने अदालती कामकाज में नहीं लिया हिस्सा




मेरठ/उत्तर प्रदेश। राज्य के शाहजहांपुर कचहरी में वकील भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हुई हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर बुधवार को मेरठ के वकीलों ने अदालती कामकाज में हिस्सा नहीं लिया।

इस संबंध में हुई बैठक में मेरठ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वी. के. शर्मा ने कहा कि शाहजहांपुर समेत प्रदेश के कई जनपदों में हाल में अधिवक्ताओं की की घटनाएं हुई हैं, जो चिंता का विषय है।

बैठक में हुए फैसले के आधार पर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर उनके माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में दिवंगत अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा राशि और एक आश्रित को नौकरी देने, कचहरी परिसर में असलहा लेकर जाने पर सख्ती से रोक लगाने आदि की मांग की गई है।

Post a Comment

और नया पुराने