बालाघाट | प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आयुषी जैन और राहुल नायक ने अपनी समस्यायें लेकर आये आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में कुल 140 आवेदक अपनी समस्यायें एवं शिकायतें लेकर आये थे। जनसुनवाई में सभी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
बहू ने घर से निकाल दिया
जनसुनवाई में ग्राम लड़सड़ा का कौशल मस्करे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आया था। उसका कहना था कि उसके पुत्र का विवाह हो चुका है और बहू का व्यवहार अच्छा नहीं होने के कारण बहू ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है।
ग्राम पंचायत राशि का भुगतान नहीं किया
जनसुनवाई में राजीव सागर परियोजना कटंगी से जनवरी 2021 में सेवानिवृत्त हो चुके उपयंत्री राजेश कुमार वाघेला उनके अवकाश नगदीकरण का भुगतान दिलाने की मांग लेकर आये थे। लांजी तहसील के ग्राम बिसोनी का राजेन्द्र कुमार चौरे ग्राम पंचायत बिसोनी से उसकी 1268 दिनों की दैनिक मजदूरी की राशि 04 लाख 24 हजार 780 रुपये का भुगतान कराने की मांग लेकर आया था। राजेन्द्र का कहना था कि ग्राम पंचायत द्वारा उसे 23 अगस्त 2017 को कलेक्टर दर पर पंचायत की कर वसूली के लिए रखा गया था। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा उसे राशि का भुगतान नहीं किया गया है।
नहीं मिला संबल योजना का लाभ
जनसुनवाई में किरनापुर तहसील के ग्राम सारद का मानिकचंद मानेश्वर उसकी पत्नी की मृत्यु हो जाने के बाद उसे संबल योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत लेकर आया था। मानिक चंद का कहना था कि उसकी पत्नी गीता बाई की 12 मई 2021 को मृत्यु हो गई है। संबल योजना के अंतर्गत उसे अब तक अत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान नहीं किया गया है। अत: उसे यह राशि शीघ्र प्रदान की जाये।
बालाघाट तहसील के ग्राम पचपेढ़ी की ममता अपने पति राजेन्द्र की 30 मार्च 2020 को मृत्यु हो जाने पर संबल योजना के अंतर्गत अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर आयी थी।
खैरलांजी तहसील के ग्राम सेलोटपार का संतोष दांदरे अपनी पत्नी श्यामलता दांदरे की 27 नवंबर 2020 को मृत्यु हो जाने पर अब तक संबल योजना में अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर आया था।
बालाघाट में कम्प्यूटर पाईंट एवं श्रीराम इंस्टीट्यूट के दीपक कुमार चौधरी शिकायत लेकर आये थे कि उसके सेंटर की सीढ़ी पर लोग शराब का सेवन करते हैं और धूम्रपान करते है। अत: इस पर रोक लगायी जाये।
खैरलांजी तहसील के ग्राम भेंडारा का शिवराम तरवरे शिकायत लेकर आया था कि 26 दिसंबर 2019 को उसके खेत में रखी धान की खरई आग लगने से जलकर नष्ट हो गई है। लेकिन उसे अब तक आगजनी से धान फसल की नुकसानी का मुआवजा नहीं मिला है। अत: उसे शीघ्र मुआवजा दिलाया जाये।
जनसुनवाई में खैरलांजी तहसील के ग्राम बिटोड़ी की महिलायें शिकायत लेकर आयी थी कि उनकी पंचायत के संरपंच एवं सचिव द्वारा बिना किसी सूचना व मुनादी के गुप्त रूप से गांव में महिला मेट की नियुक्ति कर दी गई है। जिसके कारण गांव की योग्य व पात्र महिलाओं को लाभ नहीं मिला है। अत: ग्राम पंचायत बिटोड़ी में महिला मेट की नियुक्ति निरस्त की जाये।
लांजी का नुकल वरकड़े विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा से होने एवं 12 वीं पास होने के कारण उसे शासकीय सेवा में नियुक्ति देने की मांग लेकर आया था।
खैरलांजी तहसील के ग्राम भानपुर की द्वारका बाई शिकायत लेकर आयी थी कि उसके पति नर्बद चौधरी की 25 नवंबर 2020 को कुएं के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई है। लेकिन उसे अब तक शासन से राहत राशि नहीं मिली है। अत: उसे शासन से 04 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की जाये।
लालबर्रा तहसील के ग्राम धपेरा-मोहगांव का शेषराम पंचेश्वर शिकायत लेकर आया था कि वह बी.एस-सी. पास है और मध्यप्रदेश रोजगार गारंटी परिषद से से प्रशिक्षित मेट का डिप्लोमा वर्ष 2007 में प्राप्त कर चुका है। लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा उसे मेट का काम नहीं करने दिया जा रहा है। अत: उसे मेट के रूप में काम करने दिया जाये।
एक टिप्पणी भेजें