स्वाद में सेहत का तड़का : फूडी हब में मिलेंगे न्यूट्रीशन युक्त खाद्य और पेय पदार्थ

शी केन स्टैंड सामाजिक संस्था का अनूठा प्रयास 



जबलपुर। एक बीज को अंकुरित होकर पौधा बनने में जितनी कठिन तपस्या और परिश्रम से होकर गुजरना पड़ता है और न जाने कितने मुश्किलों से उसे अंकुरित होकर पौधा बनना पड़ता है, वैसे ही महिलाओं को समाज में रहकर समाज के हित में कार्य करके स्वयं और परिवार के साथ आगे आकर मदद करना ही असली मानवता है । कुछ इस तरह के ही एक समाजसेवी संगठन शी केन स्टैंड सामाजिक संस्था द्वारा अपनी जीविका को बनाए रखने एक अनूठा प्रयास किया गया। जिसमें एक महिला उद्यमी श्रीमती रंजना हिनोतिया को सुप्तेश्व मंदिर के समीप फूडी हब के नाम से प्रारंभ किया गया। शी केन स्टैंड सामाजिक संस्था का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को सामाजिक सहायता देने के साथ-साथ आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बेहतरीन प्रयास कर कार्य कर रही है और साथ ही कार्य संबंधित स्किल ट्रेनिंग, सरकारी योजनाओं का लाभ, व्यवसायिक रूप से सक्षम करने सभी सार्थक पहल किए जा रहे हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नगर निगम सहायक आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह, डीआईसी महाप्रबंधक विनीत कुमार रजक, महिला एवं बाल विकास विभाग से असिस्टेंट कमिश्नर मनीष सेठ और जज ऑफ डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर कोर्ट योगेश अग्रवाल की उपस्थिति में फूडी हब का उद्घाटन किया गया। फूडी हब में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए न्यूट्रीशन युक्त खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर शी केन स्टैंड संस्था की अध्यक्ष शिविना आहूजा सहित संस्था के सभी पदाधिकारी डॉ. कामना तिवारी श्रीवास्तव, श्वेता दुबे गोटिया, राजेश बुनकर, पंखुरी तनेजा, गुरप्रीत वर्मा और नियति अरोरा उपस्थित थे ।

Post a Comment

أحدث أقدم