उत्तर प्रदेश : अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की तो अपनी जमीन पर हक पाने के लिए महिला ने खुद को गड्ढे में गाड़ा



आगरा/उत्तर प्रदेश। आगरा के बाईपुर क्षेत्र में अपनी ही जमीन पर मालिकाना हक पाने के लिए एक महिला ने वहां गड्ढा खुदवा कर खुद को उसमें गाड़ लिया।

आगरा के सिंकदरा थाना क्षेत्र से सुनवाई न होने पर तंग आकर एक महिला ने जमकर हंगामा किया। अपनी जमीन में गर्दन तक गड्ढा खुदवाकर खुद को उसके अंदर जिंदा गाड़ लिया। जिद्द पर अड़ी महिला ने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग इनकी मदद से जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम ने बड़ी मशक्कत से समझा बुझाकर महिला को गड्ढे से बाहर निकलवाया है। मौके पर पहुंचे तहसील अधिकारी ने जमीन मापी करवाने का भरोसा दिया।

सिकंदरा इलाके के बाईपुर गांव की निवासिनी प्रेमलता की जमीन का मामला है। महिला का आरोप है कि उनकी जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार कर चुकी हैं मगर इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई हैं। आगे प्रेमलता ने बताया कि अधिकारियों की तरफ से जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती रही है। उन्होंने इस मामले में पुलिस और प्रशासन के ऊपर आरोप भी लगाया है ।

पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों व लोगों से तंग आकर शुक्रवार को महिला ने अपनी जमीन में गड्ढा खुदवाया। लोगों के अवैध कब्जे से अपनी जमीन बचाने के लिए वह उस गड्ढे में जाकर बैठ गई। गड्ढे में खुद को गर्दन तक मिट्टी से दबवा लिया। 

महिला के इस हरकत को सुनकर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सिकंदरा पुलिस ने महिला को बहुत समझाने की कोशिश की मगर प्रेमलता ने उनकी एक भी नहीं सुनी। पुलिस की सूचना पर संबंधित तहसील अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने महिला के शिकायत को निपटाने का आश्वासन दिया। तहसील अधिकारियों ने आश्वासन में जमीन मापी कराने का भरोसा दिलाया जिसके बाद प्रेमलता खुद को गड्ढे से बाहर निकालने को राजी हुई।

Post a Comment

और नया पुराने