शाहरुख के बेटे आर्यन को आज भी नहीं मिली ज़मानत, जारी रहेगी सुनवाई


बचाव पक्ष के वकील ने कहा-गिरफ्तारी उस अपराध के लिए हुई है जो हुआ ही नहीं


नई दिल्ली/मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में अब कल भी सुनवाई जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि 20 दिन से आर्यन खान जेल में है। 

सुनवाई के दौरान आर्यन खान का पक्ष लेते हुए वकील ने जज से कहा- आप आर्यन खान का अरेस्ट मेमो देखिए, एनसीबी के पास गिरफ्तारी के लिए ठोस सबूत नहीं है। गिरफ्तारी उस अपराध के लिए हुई है जो हुआ ही नहीं है। वहीं अरबाज से सिर्फ 6 ग्राम चरस मिला था। 

एनसीबी जिस साजिश की बात कर रही है, उसे साबित करने के लिए एनसीबी ने व्हाट्सऐप चैट कोर्ट के सामने पेश किया हैं। इन चैट्स का गिरफ्तारी से कोई लेना-देना नहीं है। 65 बी के तहत कोर्ट में एनसीबी के ये सबूत मान्य नहीं हैं। फोन सीज नहीं किया लेकिन रिमांड कॉपी में उसका जिक्र किया गया है। 

आज मंगलवार की कार्यवाही को जारी रखते हुए आर्यन की जमानत के पक्ष में दलीलों से शुरुआत की गयी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आर्यन खान की ज़मानत याचिका पर सुनवाई कल भी जारी रखने के लिये कहा। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन के केस पर सुनवाई शाम 6 बजे तक चली थी।

Post a Comment

أحدث أقدم