बालाघाट - लोधी समाज की जनगणना करें संगठन पदाधिकारी : जालमसिंह पटेल

लोधी समाज की बैठक में शामिल हुए विधायक पटेल


बालाघाट। जिला लोधी समाज की बैठक का आयोजन लोधी छात्रावास में किया गया। जिसमें भारतीय लोधी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री तथा विधायक नरसिंहपुर जालमसिंह पटेल प्रमुख रूप से शामिल हुए। 

इस बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री पटेल ने लोधी महासभा की ओर से तय किये गये प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि संगठन में जो पदाधिकारी मनोनीत किये गये हैं या बने हैं वे अपने-अपने क्षेत्र की जिम्मेवारी लेकर सामाजिक लोगों की जनगणना करें। जिसमें देखें कि वह कहां पर निवासरत हैं, परिवार में कितने सदस्य हैं और क्या करते हैं? इस तरह की जानकारी होने से हमें पता रहेगा कि हमारे गांव में लोधी समाज के कितने लोग निवासरत हैं। यह स्थिति ब्लॉक व जिला स्तर पर भी स्पष्ट हो सकेगी। इसलिये इस जनगणना को प्राथमिकता देने चाहिए। 

श्री पटेल ने कहा कि वह इसी वर्ष भारतीय लोधी महासभा के अध्यक्ष बनाये गये हैं। इसके बाद प्रदेश के अधिकांश जिलों का दौरा उन्होने किया हैं। जिसमें सामाजिक संगठन को मजबूत करने व सामाजिक लोगों के उत्थान को लेकर कार्य कर रहे हैं। श्री पटेल ने बताया कि इस समय सामाजिक स्तर पर पढ़ाई करने वाले, कारोबार करने वाले और अन्य तरह से जुड़े लोगों को सुविधा मुहैया करायी जा रही हैं। वे सीधे उन सुविधाओं से जुड़कर सामाजिक स्तर पर लाभान्वित हो सकेंगे। 

लोधी महासभा के अध्यक्ष जालम सिंह पटेल ने कहा कि वीरांगना लोधी अवंती बाई का शौर्य को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की जरूरत हैं। इसके  साथ ही राजा हिरदे सिंह के चरित्र को भी बताया जाना चाहिए। वीरांगना अवंती बाई के शौर्य को महारानी लक्ष्मी बाई के शौर्य के समकक्ष देखते हैं लेकिन कहीं ना कही वीरांगना अवंती बाई के शौर्य को कम आंका जा रहा हैं। जो ठीक नहीं हैं इसके लिये भी प्रयास किये जा रहे हैं। 

श्री पटेल ने लोधी समाज के युवाओं सहित तमाम लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वह अपनी ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक कार्य में करें। यह हो सकता हैं कि परोपकार के कार्य करने के दौरान कोई लाभ नहीं मिल रहा हो पर ऐसा नहीं हैं। सामाजिक स्तर पर हमें परोपकार के कार्य से जुड़ना चाहिए। नशे से दूरी रखने चाहिए। नशे करने से हमारी ऊर्जा सही जगह इस्तेमाल नहीं हो सकती हैं। 


बैठक में लोधी संगठन में पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया हैं। उन्हें नियुक्ति पत्र भी श्री पटेल के हस्ते प्रदाय किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वीरागंना अवंती बाई के तैल्यचित्र के पास द्वीप प्रज्जवलन व पूष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया। तत्पश्वात अतिथि का भव्य स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम में लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष उम्मेद लिल्हारे ने कहा कि लोधी समाज में श्री पटेल का मार्गदर्शन मिलने से निश्चित ही अब समाज में बदलाव आयेगा और सामाजिक स्तर पर आवश्यक कार्य होंगे। बालाघाट आगमन के लिये श्री लिल्हारे महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जालमसिंह पटेल के प्रति आभार जताया और उन्हें भरोसा दिया कि भारतीय लोधी महासभा के दिशा-निर्देशन में आगामी समय में जिले में अच्छे कार्य होंगे। 

इस अवसर पर लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष उम्मेद लिल्हारे, महामंत्री यशवंत लिल्हारे, सौरभ लिल्हारे, धनेश पटेल परसवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष गगन नगपुरे, बालाघट विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव मुनि कुतराहे ,शौकत बिसाने, धर्मपॉल नगपुरे, टोलु नगपुरे, सरपंच गंगाप्रसाद लिल्हारे, महेश सुलाखे सरपंच जानवा, लक्ष्मीनारायण बिरनवार, ईश्वर उमरे, हेमंत नगपुरे, देव नगपुरे, राजा लिल्हारे, दुर्गा लिल्हारे, लॉन्जी विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार कर्राहे, युवा योगेश नगपुरे, पवन लिल्हारे, जिला उपाध्यक्ष सन्देश नगपुरे, गौरीशंकर मोहारे, त्रिलोक बम्बूरे, शैलेश ठकरेले, अर्जुन ठकरेले, तेजराम सुलाखे सहित समाज के समस्त पदाधिकारी के अलावा आनंद कोछड़ भी मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने