बालाघाट की फुटबाल टीम मप्र प्रीमीयर लीग में शामिल



डायमण्ड रॉक ने मप्र प्रीमीयर लीग सीजन-2 में बनाई अपनी जगह,  खिलाडिय़ों का चयन
बालाघाट। मप्र फुटबाल संघ द्वारा अखिल भारतीय फुटबाल संघ के निर्देशानुसार जिला फुटबाल संघ सिहोर में आयोजित की जा रहीं है, म.प्र. प्रीमीयर लीग सीजन-2 3 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक आयोजित किया गया है। जिसमें बालाघाट जिले की शान डायमण्ड रॉक फुटबाल एकेडमी निलजी बालाघाट को भी अवसर प्रदान किया यगा है। म.प्र. प्रीमीयर लीग में 12 पंजीकृत टीमों ने भाग लिया है। जिसमें लायंस फुटबाल एकेडमी जबलपुर, मदन महाराज भोपाल, ईगल फुटबाल क्लब नीमच, शिवाजी एकेडमी बैतूल, सिहोर बॉयस, खेल युवक कल्याण छिन्दवाड़ा, रतलाम सिटी, बड़वानी फुटबाल क्लब, चामुण्डा फुटबाल क्लब देवास, भारती फुटबाल क्लब जबलपुर व डायमण्ड रॉक फुटबाल एकेडमी बालाघाट   है।

इस म.प्र. प्रीमीयर लीग में चैम्पियन टीम की अखिल भारतीय फुुटबाल संघ द्वारा सीधे हीरो इडिया लीग के लिये अवसर प्रदान करेगा। मप्र प्रीमीयर लीग में अच्छे प्रदर्शन को दोहराने के लिये डायमण्ड रॉक फुटबाल एकेडमी द्वारा प्रमोशन ट्रॉफी का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की 6 टीमों डायण्ड रॉक-निलजी, पुलिस एकेडमी जूनियर ए बालाघाट, भरवेली, क्रिश्चन क्लब बैहर, पुलिस बॉयस बालाघाट व पुलिस एकेडमी जूनियर बी ने भाग लिया। प्रतियोगिता लीग मैच के माध्यम से संचालित की गई।

ग्रुप ए में डायमण्ड रॉक एकेडमी ने अपने दोनों मैच में बालाघाट पुलिस बॉयज एंव भरवेली 11 को हराकर फायनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे ग्रुप बी में पुलिस एकेडमी जूनियर बी में क्रिश्चन क्लब बैहर में अपने ग्रुप में ए1-1 मैच जीतकर फायनल के लिये अपनी सम्भावनाओं को बनाये रखा है। प्रतियोगिता का समापन 13 अक्टूबर को किया गया। जिसमें डायमण्ड रॉक फुटबाल एकेडमी निलजी ने भरेवली को 2/0 से हराक विजेता रही।

समापन में मुख्य अतिथि नरेश धुवारे, विशेष अतिथि रजनीश वर्मा, दिलीप, राज गावरे, सागर, मन्नू भाई, नितिन नेवारे उपस्थित रहे। रैफरशीप कपिल पन्द्रे, मन्नी, अंजल ठाकुर, अगर यादव व विजय कुमार ने की।

म.प्र. फुटबाल संघ के अध्यक्ष व डायमण्ड रॉक फुटबाल एकेडमी के सरंक्षक समाजसेवी त्रिलोकचंद कोचर ने जानकारी में बताया कि डायमण्ड रॉक एकेडमी के मार्गदर्शक सुनील यादव ने एकेडमी को भविष्य में इंडिया लीग अण्डर 15 एवं अण्डर 18 के लिये तैयार किया जा रहा है। जिसके लिये स्थानीय खिलाडिय़ों के साथ, हमारे जिले के लिये बड़ी खुशी की बात है कि अण्डर 17 वल्र्ड कप जो भारत में ही हुआ था उसमें इंडिया अण्डर 17 टीम से खेला हुआ इंटरनेशनल खिलाड़ी ओमा हेंग लिम्बू भी बालाघाट एकेडमी में आई लीग खेलने के लिये आया है। ऐसे ही अन्य राष्ट्र स्तर के खिलाडियों को लेकर एक मजबूत टीम के माध्यम से म.प्र. प्रीमीयर लीग में डायमण्ड रॉक आपकी दावेदारी पेश करेगा। अच्छे प्रशिक्षण के लिये उच्च स्तर के क्वालियफायर प्रशिक्षकों जिसमें अश्रुजीत चटजी-वेस्ट बंगाल, आशीष पिल्लई जबलपुर, विजय कुमार धनबाद, डॉ. प्रवीण सिंह फीजियों बालाघाट की भी नियुक्ति ऐकेडमी में की गई है।

सुनील यादव ने बताया कि एकेडमी की स्थापना सरपंच संघ उकवा-बालाघाट के आत्मीय सहयोग से 2012 में उकवा में एकेडमी की स्थापना की गई थी जिसमें शिव कुमार उइके अध्यक्ष फुटबाल एकेडमी, भजन वल्के, धारासिंह मर्सकोले, उकवा परसवाड़ा क्षेत्र के सभी सरपंच साहब लोगों का विशेष सहायोग रहा। एकेडमी की स्थापना के उपरांत अभी तक एकेडमी ने कई ऑल इंडिया टूर्नामेंट में चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया व बालाघाट फुटबाला का नाम रोशन किया व कम से कम इन 10 वर्षो में 60-70 खिलाडिय़ों ने एकेडमी के माध्यम से नेशनल खेलने का अवसर बनाया।

डायमण्ड रॉक एकेडमी के वरिष्ठ खिलाडिय़ों व पदाधिकारियों के समस्त सहयोगीजनों का आभार व्यक्त किया व भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन केक लिये आश्वस्त किया। म.प्र. फुटबाल संघ के अध्यक्ष व डायमण्ड रॉक फुटबाल एकेडमी के सरंक्षक समाजसेवी त्रिलोकचंद कोचर ने मप्र फुटबाल लीग प्रतियोगिता के लिये एकेडमी को शुभकामनाएं व आशिर्वाद प्रदान किया।

Post a Comment

और नया पुराने