बालाघाट। आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित ग्राम सेवा केंद्र की बैठक में ग्रामीण युवाओं ने मंत्री कावरे की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर ग्रामीण युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। चांगोटोला के 18 एवं बसे गांव के 7 युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली। आयुष मंत्री कावरे ने भाजपा का गमछा पहनाकर युवाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई, ग्रामीण युवाओं से कहा कि भाजपा में उनका स्वागत है वे समर्पित भावना से पार्टी के लिए काम करें। जो व्यक्ति काम करता है उसकी काबिलियत अलग ही दिखाई देती है और पार्टी काबिलियत का सम्मान करती है।
बालाघाट : आयुष मंत्री कावरे से प्रभावित होकर युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
إرسال تعليق