पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी से कहा-रद्द करें नये कृषि कानून, कष्टों से गुज़र रहा है पंजाब !



चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। करीब एक घंटे की मीटिंग शाम 5 बजे समाप्त हुई। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए चन्नी ने कहा कि उन्होंने कृषि कानूनों को रद्द करने का मसला उठाया है क्योंकि इन कानूनों के कारण उपजे विवाद से पंजाब कई कष्टों से गुज़र रहा है। 

उन्होंने इसके अलावा केंद्र से उस पत्र को वापस लेने की मांग की, जिसमें एक अक्तूबर से राज्य में धान की खरीद प्रक्रिया को स्थगित करने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि इतिहास में कभी भी यह नहीं हुआ कि खरीद प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी हो। चन्नी ने बताया कि उन्होंने मोदी से करतारपुर कारिडोर जल्द खोलने का भी प्रयास करने का आग्रह किया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की पंजाब इकाई में जारी उथलपुथल के बीच चन्नी राष्ट्रीय राजधानी के दौरे के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को केंद्र से मांग की थी कि वह एक अक्तूबर से धान की खरीद को स्थगित करने के लिए जारी पत्र को वापस ले। धान की सरकारी खरीद सामान्य तौर पर एक अक्तूबर को शुरू होती है। उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की थी।

Post a Comment

أحدث أقدم