जातिगत रूप से किया अपमानित, मामला दर्ज
बालाघाट । लांजी थाना अंतर्गत ग्राम सिरेगांव में 40 वर्षीय व्यक्ति को पुराने विवाद पर जातिगत रूप से अपमानित कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि सिरेगांव निवासी रविन्द्र कुमार मेश्राम ने थाना में शिकायत दी कि 19 अक्टूबर की शाम घर के सामने ही गांव के कृश्णा कुंडलिया ने जातिगत रूप से अपमानित कर गाली देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कृष्णा के खिलाफ धारा एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला कायम किया है।
------------------
संदिग्ध स्थिति में वृद्ध की मौत
बालाघाट । लांजी थाना अंतर्गत ग्राम कुम्हारी खुर्द में 63 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुनताबाई सोनवाने ने थाना में सूचना दी कि पिता सुंदरलाल पिता मनीराम लोहार की बुधवार की शाम कुम्हारी खुर्द में ही मृत हालत में मिला। पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही कर मर्ग कायम किया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
--------------------
खेत के कुएं में लगी मोटर पंप चोरी
बालाघाट । तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम धनोड़ में एक कृषक के खेत में कुएं में लगी मोटर पंप अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। पुलिस ने बताया कि चेतन बाहेकर ने थाना में शिकायत दी कि 18 अक्टूबर की दरमियानी अज्ञात चोर ने खेत में स्थित कुएं में लगी मोटर पंप अज्ञात चोर ने चोरी की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर पतासाजी की जा रही है।
---------------
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद
बालाघाट । बैहर थाना अंतर्गत ग्राम कंटगी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि संतोषी बिहारीदास मुरचुले ने थाना में शिकायत दी कि 20 अक्टूबर बसंती मुरचुले, विक्की व विकेश ने एक राय होकर गाली देकर जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं दूसरे पक्ष से बसंती मुरचुले ने थाना में शिकायत दी कि बिहारीदास मुरचुले व संतोषी मुरचुले ने एक राय होकर गाली दे धमकी दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला कायम कर जांच में लिया है।
------------------
अज्ञात ने नाबालिग को भगाया
बालाघाट । लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम बोट्टे हजारी से अज्ञात व्यक्ति ने एक नाबालिग को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि लड़की के परिजन ने थाना में शिकायत दी कि कोई अज्ञात व्यक्ति लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने मामला कायम कर पतासाजी की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें