मण्डला : स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल कनेक्शन और पानी की उपलब्धता करें सुनिश्चित


कलेक्टर ने किया बीजाडांडी क्षेत्र का दौरा, वैक्सीनेशन, मनरेगा, जल-जीवन मिशन के कार्यों का लिया जायजा


मण्डला। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बीजाडांडी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने बीजाडांडी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कालपी में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को सीसीएल राशि वितरण किया। उन्होंने एसएचजी की महिलाओं से उनके कार्यों के बारे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं स्वयं टीकाकरण करते हुए अपने आसपास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। 

श्रीमती सिंह ने पौंड़ी माल में जल-जीवन मिशन के कार्य की स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि जल-जीवन मिशन के तहत् जल समितियों को सशक्त करें। उन्हें पानी की जांच का पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान करें। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में शत-प्रतिशत नल कनेक्शन एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। 

उच्च श्रेणी शिक्षक निलंबित एवं अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त
श्रीमती सिंह ने पौंड़ी नगरार में प्राईमरी स्कूल का औचक निरीक्षण करते हुए सभी बच्चों को मॉस्क प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों की उपलब्धता, साफ-सफाई तथा विद्यार्थियों को कोविड प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिथि शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों के साथ शैक्षणिक मापदंडों के अनुरूप व्यवहार नहीं करने के कारण उनकी सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। स्कूल में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक को लम्बे समय से अनुपस्थित रहने के चलते निलंबित करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला में शिक्षकों के कोविड वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली तथा बच्चों से बात भी की। उन्होंने ’एक शाला एक परिसर’ अवधारणा की चर्चा करते हुए शाला में प्रधानपाठक की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने पंचायत भवन का निरीक्षण करते हुए संबंधित अमले से पंचायत क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम एवं द्वितीय डोज की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि सेकंड डोज के लिए पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करते हुए उनकी लिस्ट तैयार करें तथा उन्हें सूचना दें। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जानकारी तथा जीवित जन्म के बारे में पूछा। 

कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पौंड़ी के सीएचओ को अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर जाकर उनसे बात की तथा उनसे खेती, नल-जल कनेक्शन, राशन के बारे में चर्चा की। श्रीमती सिंह ने चौरई ग्राम में आरईएस विभाग द्वारा बनाए गए पुलिया का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिया के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने समूह से लोन लेकर दुकान चलाने वाली महिला सदस्य से चर्चा करते हुए उनके कारोबार के बारे में जानकारी ली। 
कलेक्टर ने कटंगी पंचायत का निरीक्षण करते हुए वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली। 

उन्होंने पंचायत भवन में पुस्तकालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कटंगी पंचायत के जल-जीवन मिशन के तहत् संचालित कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कटंगी पंचायत में समग्र डाटा तथा मतदाता सूची के अनुरूप वैक्सीनेशन कार्य करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने धनवाह में कोविड टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य अमले से टीकाकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इसी प्रकार टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों से भी बात की। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि सभी द्वितीय डोज लेते हुए अपने आसपास के शेष लोगों को भी दूसरा डोज लगाने प्रेरित करें। भ्रमण के दौरान एसडीएम निवास शिवाली सिंह, ईईआरईएस श्री आर्मों, जनपद सीईओ बीजाडांडी, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री झारिया, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास मनीषा तिवारी एवं संबंधित उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم