रांझी इंडोर हाल में बबीता गुप्ता स्मृति महिला पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित




जबलपुर। रांझी इंडोर हाल में आयोजित स्वर्गीय बबीता गुप्ता स्मृति महिला पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन रविन्द्र गुप्ता मिस्टर एंड मिसेज गुप्ता, महेश चौहान, चंदा सोनी, सुरेन्द्र दीक्षित, राकेश श्रीवास के आतिथ्य में दीप प्रज्वलित करके किया गया l 

आज खेले गए पुरष वर्ग मैच में स्तर अकादमी जबलपुर ने गोसलपुर को, अहिंसा क्लब मेरेगाव ने रांझी इंडोर स्टेडियम को, विकास क्लब पदुआ ने वर्धा घाट को हराकर पूरे पूरे अंक बटोरे। वहीँ खेले गए महिला वर्ग में जबलपुर कार्पोरेशन ने सिहोरा को जबलपुर अकादमी ने खेल कबड्डी खेल को रानीताल स्पोर्ट्स ने रांझी इंडोर को हराकर, जबलपुर अकादमी ने अमर क्लब को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया l 

मैचों में निर्णायक की भूमिका शानू यादव उपाध्यक्ष एमपी कबड्डी संघ की अगुवाई में पुष्पा रघुवंशी, पुष्पेन्द्र पांडेय, मनीष रजक, मंजीत सामाल, परमू  लाल यादव, रवि बेन, छोटे लाल सेन, हरिनारायण, जया लक्ष्मी, रोशनी कुशवाहा ने बखूबी निभाई।  इस अवसर पर कबड्डी के पुराने खिलाडी गुरु प्रसाद, संजीव यादव, दुर्गेश पटेल आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

أحدث أقدم