जबलपुर। आदिनाथ शाखा गोलबाजार के स्थापना दिवस के अवसर कार्यक्रम में आये अतिथियों ने कहा किसी भी संस्था के दीर्घजी और निरंतर सक्रिय होने के पीछे उसके पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आपसी तालमेल सूझबूझ बहुत महत्वपूर्ण होती है।
राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ. श्रीमती विमला चौधरी, केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कुसुम जैन, केन्द्रीय महामंत्री श्रीमती रानी जैन एवं चलना संभाग की अध्यक्ष नम्रता जैन के आतिथ्य में शाखा अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा जैन ने अपने स्वागत भाषण के साथ संस्था की दो वर्षीय गतिविधियों की विवरण प्रस्तुत किया।
सचिव श्रीमती निश्चि जैन, कोषाध्यक्ष श्रीमती आरती जैन ने पूर्व अध्यक्षों एवं पदाधिकारी संरक्षिका श्रीमती अर्चना मलैया, श्रीमती इंदिरा जैन, श्रीमती लता जैन, श्रीमती पुरखा जैन, श्रीमती मधु जैन, श्रीमती साधना जैन, श्रीमती निशा जैन, श्रीमती रश्मि पारस श्रीमती सीमा जैन रुपाली, श्रीमती संगीता सिंघई, श्रीमती शैलजा जैन, श्रीमती सविता जैन, श्रीमती अर्चना रजनीश, श्रीमती सविता जैन, श्रीमती मनीषा जैन को उनकी उपलब्धियों एवं संस्था के प्रति समर्पित भाव के लिए सम्मानित किया गया |
श्रीमती पाली के संचालन में पदाधिकारियों एवं सदस्यों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।
आकाक्षा जैन, प्राची जैन विभा जैन ने मंगलाचरण एवं निधि जैन, ममता जैन ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।
सचिव निधि जैन और कोषाध्यक्ष आरती जैन ने आभार प्रदर्शन किया।
إرسال تعليق