टोल टैक्स बंद नहीं किया गया तो आंदोलन करेगी कांग्रेस




बालाघाट। जब सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो कैसी टोल टैक्स वसूली, यह पूरी तरह से अनाधिकृत है। पूर्व में भी 11 अगस्त को कांग्रेस ने टोल टेक्स के विरोध में सड़क पर उतरकर आंदोलन किया था। जिसके बाद टोल टेक्स बंद हो गया था। फिर से वही हरकत की जा रही है, फिर टोल टैक्स चालू किया जा रहा है। जबकि पुरानी सड़क पर टोल टैक्स का अधिकार नहीं है, यदि टोल टैक्स बंद नहीं किया जाता है तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आम जनता के हित में लड़ाई लड़ेगी और उग्र आंदोलन करेगी। 

यह बात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत ने टोल टैक्स को बंद किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने के बाद कलेक्ट्रेट में कही। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहीम खान ने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना संक्रमण कॉल में आर्थिक रूप से परेशान लोगों पर बेजा टेक्स वसुली कर लूटने का प्रयास कर रही है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार द्वारा टोल टैक्स वसूली का कांग्रेस विरोध करती है। जबकि इस मामले में विगत 15 अगस्त को प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने वादा किया था कि टोल टैक्स प्रारंभ नहीं होगा। फिर टोल टैक्स प्रारंभ होना, नेताओं के वादो को झूठा साबित करता है। यदि टोल टैक्स बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर गर्रा टोल टैक्स को बंद किये जाने की मांग की गई। 

ज्ञापन में कांग्रेस ने बताया कि बालाघाट-सिवनी मार्ग पर टोल टेक्स की पूरी वसूली होने के बाद फिर टोल टेक्स की वसूली कर भाजपा सरकार आमजन मानस को प्रताड़ित करने का काम कर रही है। जबकि वर्तमान में यह सड़क जर्जर हालत में है। जिसे बनाने से पहले ही टैक्स की वसूली की जा रही है, जो असंवैधानिक और जनविरोधी है। जिसका सीधा असर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय और आमजन पर पड़ेगा। 

इस दौरान उपाध्यक्ष शेषराम राहंगडाले, अंजू जायसवाल, जुगल शर्मा, श्याम पंजवानी, एस. श्रीनिवास राव, अंशु अवस्थी, सुकदेवमुनी कुतराहे, आशीष शुक्ला, नरेन्द्र मेश्राम, दीपक रंगारे, रामभाऊ पंचेश्वर, सुमन केवलानी, शेफाली बुधियानी सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم