बालाघाट : नूतन कला निकेतन में गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन


बालाघाट। ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक संस्था नूतन कला निकेतन की15 दिवसीय गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य समापन हुआ, जिसमें सिखाये गये, गरबा के विभिन्न स्वरूपों की शानदार प्रस्तुति प्रशिक्षार्थियों द्वारा दी गई। कार्यक्रम का प्रारंभ नूतन कला निकेतन संगीत महाविद्यालय की कत्थक नृत्य प्रशिक्षिका श्रीमती ओमेश्वरी माथरे के निर्देशन में नुपूर माथरे और मिताली पाँचे द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ। 

गरबा प्रशिक्षण शिविर की प्रशिक्षिका महिमा टाँक और श्रीमती गीता चावड़ा के निर्देशन में गरबा के विभिन्न आयामों गरबा दोड़िया, रास-डांडिया, टीटीडो, पोपटियो, सनेडो, हींच, मटुकी आदि नृत्यों की प्रस्तुति शिविर प्रशिक्षार्थियों, पल्लवी चौहान, राधा गुप्ता, श्वेता गुप्ता, गोल्डी गुप्ता, अंजु मेश्राम, रंजीता आमाडारे, भाव्या आमाडारे, पंखुड़ी सचदेव, सौम्या सचदेव, रिद्धी नाकतोड़े, हर्षिता पटले, खुशी मानेश्वर , माही टांक, गीता चावड़ा, दामिनी गोंडाने, अंजिता पटले एवं भूमेश्वरी सर्राठे द्वारा, सभी नृत्यों की सराहना दर्शकों द्वारा की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षार्थियों को अध्यक्ष श्री रूप बनवाले द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।



Post a Comment

और नया पुराने