लखीमपुर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार, कहा-आरोपियों को गिरफ्तार न करके आप क्या संदेश दे रहे हैं?


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए कदमों से संतुष्ट नहीं हैं। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जिन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उन्हें गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल किया। 

सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपियों को गिरफ्तार न करने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से कहा-आप क्या संदेश दे रहे हैं? कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा -क्या आप देश में हत्या के अन्य मामलों में भी आरोपियों के साथ ऐसा ही व्यवहार करते हैं? सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की ओर से पेश हुए हरीश साल्वे को उसका यह संदेश राज्य सरकार को देने को कहा कि लखीमपुर खीरी मामले में सबूत नष्ट न हों।

Post a Comment

أحدث أقدم