मध्यप्रदेश : खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई होगी : चौहान



छतरपुर/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जायेगी।

खाद की समस्या पर पूछे गये सवाल पर चौहान ने छतरपुर में मीडिया से कहा, ‘‘मैंने फिर से खाद की उपलब्धता की समीक्षा की है। प्रदेश में छह लाख़ मीट्रिक टन खद की जरूरत है। उसकी मैंने बात कर ली है। इतना खाद तो मध्यप्रदेश को चाहिए ही। आप लोग धैर्य रखें घबराए नहीं।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘खाद की पर्याप्त व्यवस्था करूंगा। रोज निगरानी करूंगा और अगर किसी ने कालाबाजारी की तो सीधे रासुका लगाऊंगा और उसे जेल भेजूंगा।’’

इसी बीच, प्रदेश में खाद के अभूतपूर्व संकट को किसान और किसानी पर हमला बताते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने किसानों का मुनाफा दोगुना करने का वादा किया था, मगर लागत दोगुनी कर दी।

पटवारी ने कहा, ‘‘सरकार बता रही है कि प्रदेश में 3.18 लाख टन यूरिया आया है जबकि 4.99 लाख टन का आवंटन हुआ और मात्र 2.31 लाख टन ही बांटा गया है। ऐसा क्यों हुआ? इसका जबाब कौन देगा। ये एक लाख टन यूरिया कहां गया? किन भाजपाइयों के गोदामों में कैद है? उसे मुक्त करायें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रक लुट रहे हैं, गोदाम लुट रहे हैं, थाने से खाद बांटना पड़ रहा है और प्रदेश का कृषि मंत्री लड़कियों के साथ रैम्प पर कैट वाक कर मॉडलिंग कर रहा है। शिवराज जी को यह दिखाई नहीं देता? ऐसे मंत्रियों को बर्खास्त करना चाहिये।’’

पटवारी ने कहा कि प्रदेश में किसान खाद संकट को झेल रहा है और खाद लेने के लिए उसे लाठियां खानी पड़ रही हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم