पर्व : गरबा नृत्य से की मां भवानी की आराधना


जबलपुर।
शक्ति क्लब ने गरबा नृत्य का आयोजन कर माता रानी की आराधना की।  इस अवसर पर क्लब के सदस्यों द्वारा पूरी श्रद्धा के साथ माता रानी की आराधना की गई। क्लब के सदस्य 9 दिनों के व्रत पर भी हैं लेकिन इसके बाद भी माता रानी की भक्ति में कोई कसर बाकी नहीं है। बॉलीवुड के मिले-जुले गीतों पर गरबा के प्रतिभागी झूम कर नाचे।

होटल दत्त रेजीडेंसी में आयोजित इस गरबा नृत्य में क्लब की अध्यक्ष नीलम सिंह, उपाध्यक्ष शिवानी शर्मा, ट्रेनर खुशबू शर्मा, दीप्ति कुकरेजा, नीतू बुधौलिया का सहयोग रहा। 

सर्वश्रेष्ठ गरबा के लिए रितिका आहूजा, श्रेष्ठ वेशभूषा के लिए अर्चना अग्रवाल, सर्वश्रेष्ठ मेकअप रानू तिवारी, सर्वश्रेष्ठ ज्वेलरी के लिए तनिष्क परिहार, श्रेष्ठ ऊर्जा के साथ गरबा नृत्य प्रस्तुत करने के लिए प्रिया तिवारी को पुरस्कृत किया गया।

इस आयोजन में पूनम तिवारी, शारदा चौधरी, रजनी शुक्ला, शिवा, मृदुला सिंह ने भी, गरबा नृत्य प्रस्तुत किया।

Post a Comment

और नया पुराने