लांजी/बालाघाट। लांजी आमगांव मार्ग पर ग्राम साडरा में दोपहर 12 बजे एक हृदय विदारक हादसे बस की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं तीन लोग घायल हो गये हैं, जिनका उपचार सिविल अस्पताल लांजी में जारी है।
घटना के संबध में प्राप्त जानकारी अनुसार हैदराबाद से लांजी की ओर आ रही बस कृष्णा ट्रैवेल्स क्रमांक सीजी 08 एएन 8194 जो कि तेज रफ्तार से लांजी की ओर आ रही थी। ग्राम साडरा चौक में अनियंत्रित होकर एक किराना दुकान के सामने पेड़ की छांव में बैठे तीन लोगों को टक्कर मार कर पेड़ पर जा रूकी। इस घटना में ईशूलाल मोतिया वल्थरे उम्र 65 वर्ष निवासी करेजा की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई। हादसे में एक 18 वर्षीय बालिका लक्ष्मी रणदिवे और दो अन्य टेकचंद पिता नीलकंठ नगपूरे उम्र 69 वर्ष निवासी सिंगोला, नंदलाल पिता रामचंद लिल्हारे उम्र 55 वर्ष निवासी टेकेपार थाना बहेला जिन्हे गंभीर चोटे आई हैं] इनका प्राथमिक उपचार सिविल अस्पताल लांजी में जारी है।
तेज रफ़्तार के चलते हुआ हादसा - प्रत्यक्षदर्शी
घटना के संबध में ग्राम साडरा में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आमगांव की ओर से कृष्णा ट्रैवेल्स की बस जो कि हैदाराबाद लांजी चलती है, ग्राम साडरा मुख्य चौक से लांजी की ओर तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक बस चलाते हुए चौक से सीधे साडरा स्थित सुखराम रणदिवे के दुकान के सामने पेड़ से जा टकराई, पेड़ की छांव के नीचे बैठे बैंक से राशि निकालने आये ग्रामीण बस की चपेट में आ गये जिसमे ईशूलाल की मौत हो गई, वहीँ टेकचंद, नंदलाल एवं बालिका लक्ष्मी रणदिवे घायल हैं।
घटना में घायल छात्रा साडरा निवासी लक्ष्मी पिता नीलकंठ रणदिवे ने बताया कि मैं लांजी कॉलेज जाने के लिये साडरा चौक पर बस की रास्ता देख रही थी, इसी समय कृष्णा टै्रवल्स की बस जो कि बहुत अधिक तेज गति से बस चला रहा था, बस को रोकने के लिये थोडा सा आगे आई तो बस चालक ने मुझे टक्कर मार दी, जिसमे मेरा पैर टूट गया है। छात्रा ने बताया कि बस चालक लापरवाही पूर्वक बस चला रहा था। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग जिनमें शशांक गुरदे, ललीत नेवारे के द्वारा मानवता का परिचय देते हुए कार से सिविल अस्पताल लांजी पंहुचाया गया।
मृतक ईशूलाल वल्थरे एवं नंदलाल लिल्हारे व टेकचंद नगपुरे ग्राम साडरा स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से राशि निकालने के लिये आये थे, तथा कुछ समय के लिये बैंक के सामने सुखराम रणदिवे के दुकान के पास स्थित पेड के छांव के नीचे बैठे हुए थे, दोपहर 12 बजे कृष्णा ट्रैवेल्स की बस ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी,जिसमे ईशूलाल की मृत्यु हो गई, मृतक के शव को 100 डायल से लांजी अस्पताल लाया गया तथा पुलिस गाड़ी में दो घायलों को अस्पताल पंहुचाया गया।
साडरा में बस द्वारा घटित हादसे मे जहाँ एक व्यक्ति की मौत और तीन लोगों के घायल होने से आसपास के लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला, बस के नीचे फंसे मृतक को पहले निकाला गया एवं घायलों को अलग करके भीड ने अपना गुस्सा बस पर निकाला तथा बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी, बस के सभी कांच तोड़ दिये। मौके पर लांजी थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान अपने बल के साथ पंहुचकर भीड पर काबू पाया, बस को अपनी अभिरक्षा में लेकर पुलिस थाना लांजी पहुँचाया गया।
उक्त संपूर्ण दुर्घटना के मामले में लांजी थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान के द्वारा बताया गया कि घटना की खबर लगते ही मौका स्थल पर पंहुचकर मृतक के शव को 100 डायल से अस्पताल पहुँचाया गया, तथा दो घायलों को पुलिस जीप से अस्पताल लाया गया है।
إرسال تعليق