पणजी। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ताकतवर होंगे क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है। ममता ने आरोप लगाया कि उसके (कांग्रेस के) फैसले न लेने के कारण देश को भुगतना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि वह अब दिल्ली की ‘दादागीरी' बर्दाश्त नहीं करेंगी।
गोवा के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन पणजी में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान जब बनर्जी से पूछा गया कि क्या वह अगले आम चुनावों में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में हैं तो उन्होंने कहा कि वह ‘एलआईपी- लेस इम्पोर्टेंट पर्सन' (कम महत्वपूर्ण इंसान) और गली कूचों में लड़ने वाली योद्धा बने रहना चाहती हैं। टीएमसी की 66 वर्षीय अध्यक्ष बृहस्पतिवार शाम को गोवा पहुंची और उन्होंने अपनी पार्टी के स्थानीय नेताओं तथा अन्य नेताओं के साथ कई बैठकें कीं।
टीएमसी ने घोषणा की है कि वह आगामी गोवा विधानसभा चुनावों में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गोवा में अभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं अभी सब कुछ नहीं कह सकती क्योंकि वे राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते। कांग्रेस की वजह से मोदी जी और अधिक ताकतवर हो रहे हैं...अगर कोई निर्णय नहीं ले सकता तो उसके लिए देश को क्यों भुगतना चाहिए?''
إرسال تعليق