नरसिंहपुर : कलेक्टर ने की ग्राम सिमरिया के स्कूली बच्चों से बातचीत




नरसिंहपुर। कलेक्टर रोहित सिंह ने ग्राम पंचायत सिमरिया का भ्रमण किया। उन्होंने यहां कोविड वैक्सीनेशन का कार्य देखा। टीकाकरण कार्य में लगी टीम में शामिल एएनएम श्रीमती दीपा चौरसिया एवं आशा कार्यकर्ता प्रेमवती चढ़ार से चर्चा भी की। 

कलेक्टर ने शासकीय नवीन माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछताछ की। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति, गणवेश एवं पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। बच्चों से उन्होंने समक्ष में कविता पाठ करवाया और बच्चों की इसके लिए प्रशंसा भी की। इसके पश्चात यहां कलेक्टर ने ग्रामवासियों से चर्चा कर उनकी समस्यायें जानी और अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया। 

कलेक्टर ने राशन, पीने के पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ- सफाई, आवास, आयुष्मान कार्ड, बिजली आपूर्ति, योजनाओं के क्रियान्वयन आदि के बारे में जानकारी ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post