मध्य प्रदेश : भिंड में वायुसेना का विमान दुघर्टनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित




ग्वालियर। भिंड जिले में बृहस्पतिवार सुबह भारतीय वायु सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया, ‘भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमान में आज सुबह सेंट्रल सेक्टर में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।'' 

भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भिंड से करीब आठ किलोमीटर दूर मनका बाग नामक गांव में भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें आग लग गई, लेकिन उससे पहले विमान का पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया था। 

सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही भिंड जिला प्रशासन और वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि मिराज विमान ने सुबह ग्वालियर के महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी। 

Post a Comment

और नया पुराने