इलाज न मिलने पर गर्भवती आदिवासी महिला ने दम तोड़ा




जव्हार/महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में पालघर के जव्हार में समय पर इलाज न मिलने से 35 वर्षीय एक गर्भवती आदिवासी महिला की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने बताया कि धाबेरी की रेखा पोटिंडा को शनिवार दोपहर को प्रसव पीड़ा हुई और उसे सबसे पहले साखरसेठ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे पतंगशाह मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि वहां से उसे शाम को नासिक सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही बच्चे की गर्भ में मौत हो गयी और शनिवार देर रात करीब एक बजे महिला की भी मौत हो गयी।

पालघर जिला परिषद के सीईओ सिद्धराम सालीमथ ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं और वह जिला तथा तालुक स्वास्थ्य अधिकारियों से इसके बारे में पूछताछ करेंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم