कोरोना : देश में 11 हजार से अधिक नए मामले



नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में एक दिन पहले की तुलना में वृद्धि दर्ज की गयी और इस दौरान 11 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हालांकि स्वस्थ होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रहने से सक्रिय मामलों में गिरावट रही।

इस बीच देश में मंगलवार को 52 लाख 69 हजार 137 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब नौ करोड़ 63 लाख 59 हजार 208 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11466 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 43 लाख 88 हजार 579 हो गया है। इसी दौरान 11961 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 37 लाख 87 हजार 047 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 955 घटकर 139683 रह गये हैं।

इसी अवधि में 460 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 61 हजार 849 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.42 फीसदी, रिकवरी दर 98.25 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी पर बरकरार है।

सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 294 घटकर 71644 रह गये हैं। राज्य में 6319 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4921312 हो गयी है। इसी अवधि में 384 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34362 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 338 घटकर 16943 रह गये हैं जबकि 27 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140430 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1293 घटकर 6461956 रह गयी है।

Post a Comment

और नया पुराने