जबलपुर। कैरियर गाइडेन्स, कॉउंसलिंग, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा 10 वें रोजगार मेले का आयोजन 15, 16 एवं 17 दिसंबर को आयोजित किया जाना है। इस आयोजन का लाभ छात्र-छात्राओं एवं ज़्यादा से ज़्यादा प्रतिभागियों तक प्रचार प्रसार के माध्यम पहुँचाने के उद्देश्य से कुलपति कार्यालय में कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र की उपस्थित में प्रो. बृजेश सिंह, कुलसचिव, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, रोहित सिंह कौशल, प्रो. सुरेन्द्र सिंह, कैरियर गाइडेन्स कॉउंसलिंग प्रकोष्ठ, रादुविवि की उपस्थिति में पोस्टर विमोचन किया गया।
कैरियर गाइडेंस कॉउंसलिंग ट्रेनिंग प्लेसमेंट प्रकोष्ठ, एवं कौशल विकास संस्थान के डॉ. अजय मिश्रा एवं डॉ. मीनल दुबे की उपस्थिति में पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सम्राट बोस, कैलाश भी उपस्थित रहे।
إرسال تعليق