जबलपुर। कौशल विकास एवं नवचार जिज्ञासा 2021 अवार्ड से कुंजीलाल दुबे प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य हेतु डॉ. अजय मिश्रा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. कपिल देव मिश्र, कुलपति रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, प्रो. अनिल कोठारी ,निदेशक म.प्र. विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल, प्रवीण रामदास, सचिव, विज्ञान भारती, नई दिल्ली, ले. जनरल एके मिश्रा, कुलपति, मंगलायतन निजी विश्वविद्यालय, डॉ. रुचिर गुप्ता, डीन इंजीनियरिंग, जेएनयू नई दिल्ली, प्रो. शरद जैन, सुखसागर मेडिकल कालेज, जबलपुर, प्रो. सुरेंद्र सिंह, निदेशक, कौशल विकास संस्थान, डॉ. सुनीता शर्मा, अध्यक्ष महाकौशल,विज्ञान परिषद,जबलपुर, डॉ निपुन सिलावट, वरिष्ठ वैज्ञानिक,रीजनल सेंटर मैप कास्ट, जबलपुर, डॉ. मुक़्ता भटेले, डॉ. मीनल दुबे, महावीर त्रिपाठी, अमरकांत चौधरी उपस्थित रहे।
गौरतलब है क़ि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के व्यवसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान के अतिथि विद्वान डॉ. अजय मिश्रा 2016 से लगातार विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्किल ट्रेनिंग, नवाचार की दिशा में प्रक्षिक्षण के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सक्रियता से कार्य किया है। डॉ. मिश्रा कोविड-19 प्रथम लॉकडाउन के समय छात्र-छात्राओं को कोरोना के प्रति जागरूक करने की दिशा में ऑनलाइन के माध्यम से प्रतियोगिता आयोजित कर स्किल के प्रति प्रेरित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें