कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में गरुवार को जीका वायरस के 30 और नए मामले सामने आए। जिले में जीका वायरस से संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 66 पहुंच गई है। यूपी में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला पिछले महीने सामने आया था जब भारतीय वायु सेना से जुड़ा एक कर्मी संक्रमित हुआ था।
इससे पहले बुधवार को भारतीय वायु सेना के छह कर्मियों समेत और 25 लोगों में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग ने पिछले रविवार को भारतीय वायुसेना केंद्र के तीन किलोमीटर के दायरे में रहने वाले 586 लोगों के रक्त के नमूने इकट्ठा कर उन्हें जांच के लिए लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भेजा था। इनमें से बुधवार को आई रिपोर्ट में 25 लोगों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
वायुसेना केंद्र के आसपास के इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जीका वायरस संक्रमण के स्रोत की पहचान करने और इसके फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि वे हर घर जाकर नमूने इकट्ठा करना और उनकी जांच करना सुनिश्चित करें। वहीं स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे जीका वायरस के अचानक बढ़े संक्रमण से न घबराएं।
कानपुर में जीका वायरस का पहला केस 23 अक्टूबर को मिला था। इसके बाद 30 अक्टूबर को तीन और रोगी मिले। जिले में 31 अक्टूबर को छह रोगी मिले और फिर तीन नवंबर को 25 मामले सामने आए।
إرسال تعليق