बालाघाट : छः माह बच्ची का होगा जबलपुर में निःशुल्क आपरेशन

मदद के लिए कारगार साबित हो रहा महावीर इंटरनेशनल संगठन  



लालबर्रा/बालाघाट। महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा जिले भर में समाजसेवा के कार्य कर रही है। संस्था असहाय परिवारजनों की निःशुल्क सेवा भाव से मदद की जा रही है। इसी तरह संस्था वीर  सोहन वैद्य अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 9 के कुशल निर्देशन में एक माह में 40 से 45 नेत्र शिविर मोतियाबिंद चिन्हित करने और ऑखों  में कम दिखाई देने जैसी कोई भी समस्या होने पर ग्रामीणजनों को निःशुल्क चश्मा आवश्यक दवाईयां प्रदान की जा रही है। छः माह की बालिका की बाई आँख में मोतियाबिंद था, जिसे वे नागपुर तक ईलाज के लिए लेजा चुके थे किन्तु डॉ. ने करीब 1.50 लाख रूपये का खर्चा बताया था इतने रुपये खर्च कर पाना उनके लिए संभव नहीं था तो उन्होने मदद के लिए महावीर इंटरनेशनल से गुहार लगाई। जिसे संगठन के पदाधिकारियों  ने त्वरित निराकरण करते हुए निःशुल्क आपरेशन के लिए देवाजी नेत्रालय जबलपुर शुक्रवार को भेज दिया है। जहाँ बच्ची का पूर्ण रूप से आपरेशन दवाईयां व रहना-खाना फ्री रहेगा। इस कार्य को पूर्ण समर्पण भाव से किया गया। जिसमें मुख्य रूप से श्रीमती आराधना जैन, डिप्टी डायरेक्टर आईटी सेल रीजनल एवं सक्रिय सदस्य श्रीमती रैनी जैन ने मुख्य भूमिका निभाई। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल बालाघाट के  मोतियाबिंद के प्रभारी राजू यादव की भी उपस्थिति रही ।

Post a Comment

और नया पुराने