जबलपुर : बाल दिवस पर सच्चा प्रयास ने किया विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन




बरगी नगर/जबलपुर l बाल दिवस के अवसर पर सच्चा प्रयास संस्था और बाल अधिकार मंच जबलपुर द्वारा ग्राम हरदुली बरगी नगर में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत चित्रकला, मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों के अधिकारों के विषय पर किया गया जिसमें आसपास के ग्रामों के 30 बाल अधिकार मंच के बच्चों ने हिस्सा लेकर कैनवास पर बाल विवाह, भ्रूण हत्या, बाल मजदूरी और बच्चों के साथ होने वाली हिंसा, भेदभाव तथा लैंगिक दुर्व्यवहार पर विविध रंगों के माध्यम से चित्र बनाए। 

कार्यक्रम में संस्था प्रमुख परवेज खान, अनिल रैकवार, शिवानी विश्वकर्मा, नेहा विश्वकर्मा, सेल पटेल, हरचरण सिंह, धनेंद्र पटेल, दिनेश राजपूत, दिनेश नामदेव, कीर्ति चक्रवर्ती, सतेंद्र झारिया, पार्वती मेहरा, नाजिया सुलताना और यूथ क्लब के सभी मेंबरों की उपस्थिति रही। 

Post a Comment

أحدث أقدم