बालाघाट। ओबीसी की जाति आधारित जनगणना कराने, नए 3 कृषि कानूनों को लोकसभा व राज्यसभा से रद्द करने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने या फिर ईवीएम के साथ लगी पेपर ट्रेलर मशीन से निकलने वाली पर्ची का 100 प्रतिशत मिलान कराने की प्रमुख मांग को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा द्वारा जेल भरो आंदोलन किया गया।
कोतवाली थाना में दी गिरफ्तारी
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों ने तहसीलदार रामबाबू देवांगन को अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर उनकी सभी मांगें पूरी किए जाने की गुहार लगाई, वहीं उन्होंने जेल भरो आंदोलन के तहत रैली निकालकर कोतवाली थाना में अपनी गिरफ्तारी दी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने जेल भरो आंदोलन में शामिल पदाधिकारियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश किया। जहां देर शाम गिरफ्तार किए गए पदाधिकारियों को जमानत पर रिहा किया गया।
मांग पूरी नहीं होने पर 10 दिसंबर को भारत बंद
जेल भरो आंदोलन में शामिल राष्ट्रीय पिछड़ा ओबीसी मोर्चा में शामिल पदाधिकारियों ने इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर 10 दिसंबर को भारत बंद किए जाने का ऐलान किया है। कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने बताया कि अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने जेल भरो आंदोलन के दौरान 22 लोगों ने अपनी गिरफ्तारी दी है।
إرسال تعليق