जबलपुर : मनकेड़ी में पशुओं की सुरक्षा और गांव की सुख समृद्धि के लिए हुई विशेष पूजा अर्चना


बरगी नगर/जबलपुर l बरगी नगर के ग्राम मनकेड़ी में ग्वाल समुदाय द्वारा परमा पर्व पर शंकर मंदिर परिसर खिरका मैदान में मुठिया बाबा की पूजा विशेष पूजा अर्चना की गई । ग्राम के कढोरी लाल यादव और बैसाखू  आदिवासी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा के साथ ग्राम के पशुओं के स्वास्थ्य सुरक्षा तथा ग्राम की सुख समृद्धि के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई। जिसमें ग्राम के शंकर मंदिर में स्थित दिवाला पर देवता मुठिया बाबा के स्थान पर गाय की बछिया का पूजन किया गया। 

मुठिया बाबा की पूजा 
ग्रामीणों द्वारा मुठिया बाबा से पूर्व में हुई गलतियों की क्षमा याचना करते हुए संपूर्ण गांव के उत्तम स्वास्थ्य सुख समृद्धि तथा ग्राम के मवेशियों की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई गई। तत्पश्चात ग्राम के बैगा शाहना आदिवासी के नेतृत्व में शंकर मंदिर परिसर से ग्वालटोली ने नाचते गाते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया तथा शंकर मंदिर की परिक्रमा करते हुए गांव में जल छिड़का गया। 

इस अवसर पर ग्राम के प्रमुख हफीज मालगुजार, डोमारी सोनी, शाहना आदिवासी, विमल नेताम, पंचम झारिया, दिमाग प्रसाद, वैशाखी आदिवासी, भैयालाल नेताम, भूरा झारिया, गोवंदी लाल और ग्रामीण उपस्थित रहे। 

Post a Comment

और नया पुराने