बरगी नगर। बरगी ब्लॉक युवा कांग्रेस के तत्वावधान में बरगी विधायक संजय यादव के छोटे सुपुत्र विभव यादव के आकस्मिक पर क्षेत्रवासियों के द्वारा बरगी नगर बस स्टैंड पर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। इस मौके पर ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम अवधिया, सोनू रजक, राजा ठाकुर, प्रकाश थापा, हिम्मत झरिया, चंपा बाई, गणेश चौबे, अशोक पटले, रूपलाल श्रीपाल, अनीता नामदेव, मुन्नी बाई, सचिन बर्मन, बल्लू साहू, अखलेश नेमा, किशोर यादव आदि ने श्रद्धांजलि दी।
बरगी विधायक संजय यादव के पुत्र विभव को दी गई श्रद्धांजलि
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें