कोवैक्सीन की एक्सपायरी डेट बढ़कर अब एक साल




नई दिल्ली। टीका निर्माता ‘भारत बायोटेक' ने बताया कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने उसके कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के इस्तेमाल के लिए उपयुक्त होने (शेल्फ लाइफ) की अवधि बढ़ाकर निर्माण की तारीख से 12 महीने तक कर दी है। 

भारत बायोटेक ने ट्वीट किया, ‘सीडीएससीओ ने इस्तेमाल के लिए कोवैक्सीन के उपयुक्त होने की अवधि निर्माण की तारीख से 12 महीने तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इस्तेमाल के लिए उपयुक्त होने की अवधि में विस्तार की यह मंजूरी अतिरिक्त स्थिरता आंकड़ों की उपलब्धता पर आधारित हैं। इन आंकड़ों को सीडीएससीओ को सौंपा गया था।' उसने बताया कि ‘‘हमारे हितधारकों'' को इस अवधि में विस्तार की जानकारी दे दी गई है।

Post a Comment

और नया पुराने