बालाघाट। आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने गत दिवस टेकारी जलाशय में तीन युवकों के डोंगा पलटने से डूबने से हुए दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया है। मंत्री कावरे ने परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को संबल प्रदान करें। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में ना हो इस संबंध में पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे।
बालाघाट : आयुष मंत्री कावरे ने टेकाड़ी जलाशय दुर्घटना पर किया शोक व्यक्त
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
إرسال تعليق