मुलायम सिंह यादव : देश में जो परिवर्तन की राजनीति चल रही है, उसे कामयाब बनाएं



लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (82) ने सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर युवाओं से कहा कि देश में ‘‘परिवर्तन की जो राजनीति’’ चल रही है उसे कामयाब बनाएं।

सोमवार को सपा मुख्यालय में मुलायम सिंह यादव के साथ उनके पुत्र और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पार्टी महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और अन्य नेताओं ने 83 किलोग्राम का केक काटा और उन्हें (मुलायम सिंह यादव) को बधाई दी। पार्टी मुख्यालय विक्रमादित्य मार्ग पर मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए होर्डिंग्‍स लगाए गए थे।

अखिलेश यादव ने अगले वर्ष की शुरुआत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ‘‘‘बाइस में बदलाव’’ का नारा दिया है ।

इस मौके मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘‘देश में परिवर्तन की जो राजनीति चल रही है उसे कामयाब बनाएं। मुझे उम्मीद है कि युवा इसे सफल बनाएंगे।’’

सपा संस्थापक ने कहा,‘‘आपने हमारा जन्मदिन मनाया है, स्‍वागत किया है उसके लिए मैं आभारी रहूंगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जो आशा आप हमसे करते हैं, वह आशा पूरी करके रहूंगा।‘‘ अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई दी और उनसे आशीर्वाद मांगा।

इस मौके पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री अहमद हसन, पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह समेत पार्टी के कई प्रमुख नेता मौजूद थे।

मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत कई नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने की कामना की।

Post a Comment

और नया पुराने