पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह पिछले कुछ दिनों में राज्य में हत्या के दो प्रमुख मामलों में कथित अपराधियों को बचा रही है।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष के नेता ने मधुबनी में एक आरटीआई कार्यकर्ता सह स्वतंत्र पत्रकार और पूर्णिया में एक जिला पार्षद के पति रिंटू सिंह की हत्या को लेकर सरकार पर निशाना साधा। पूर्णिया मामले में एक मंत्री के करीबी रिश्तेदार पर आरोप लगा है।
रिंटू की शुक्रवार की रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी और पीड़ित परिवार के सदस्यों ने मंत्री लेसी सिंह के एक भतीजे को मुख्य आरोपी बताया है। यादव ने सरकार को ‘‘लेसी सिंह और संबंधित थाने के प्रभारी के कॉल विवरण रिकॉर्ड’’ निकलवाने की चुनौती दी और आरोप लगाया कि इससे घटना में कैबिनेट सदस्य की भागीदारी का संकेत मिल जाएगा।
यादव ने कुछ दिन पहले लापता हुए बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा की हत्या के लिए राज्य के ‘‘स्वास्थ्य क्षेत्र के माफिया’’ को जिम्मेदार ठहराया। शुक्रवार की रात मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक सुनसान जगह से झा का जला हुआ शव बरामद किया गया। झा के परिजनों ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि झा ने जिले में अवैध रूप से संचालित कई अस्पतालों और नर्सिंग होम का पर्दाफाश किया था और कारोबार में शामिल लोगों ने उनका अपहरण कर हत्या करवा दी।
राजद नेता ने दिवाली के आसपास पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिलों में जहरीली शराब से 40 से अधिक लोगों की मौत के लिए भी सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि शराबबंदी घोषित राज्य में अवैध शराब का कारोबार ‘‘सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं और प्रशासन के पूर्ण समर्थन के साथ फल-फूल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें