बालाघाट : ग्राम पंचायत बिसोनी में अंधेरे से लोग परेशान

पंचायत ने नहीं लगवाई स्ट्रीट लाइट, जहां लगाईं गईं वहां भी खराब हो गईं


लांजी। बालाघाट जिले के ज्यादातर गांव व कस्बों को विकसित करने का दावा भले ही किया जाता रहा हो, लेकिन हकीकत यह है कि ज्यादातर गांव आज भी छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए मोहताज बने हुए हैं। स्थिति यह है कि अधिकतर गांव और कस्बों में खंभों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है। अब पंचायत खंभों पर एलईडी बल्ब लगवाने की बात कह रही है।

ऐसे ही जनपद पंचायत लांजी के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिसोनी ग्राम में पूरे कस्बे में एक भी खंभे पर स्ट्रीट लाइट नहीं है। जिससे रात के समय में हादसे का डर तो रहता ही है वहीं अब चोरों की सक्रिय होने से भी घरों के ताले टूटने की आशंका भी बन चुकी है, और तो और अंधेरा होने के कारण अभी कुछ समय पूर्व लगातार चोरी की वारदातें दिखाई दी हैं। लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत बीसोनी के सरपंच सचिव और ग्राम रोजगार सहायक सचिव की आंखें नहीं खुली है अभी तक के इनके द्वारा बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर स्टेट लाइट नहीं लगाई जा रही है।

पूर्व में लोग रात के समय घर के बाहर सड़कों पर उजाला करने के लिए बल्ब जला देते थे लेकिन जब से बिजली कंपनी ने लोगों के घरों पर विद्युत मीटर लगा दिए हैं। तब से ही लोगों ने रात के समय में अपने घरों के बाहर लगे बल्ब को हटा दिया। इसी क्षेत्र में पंचायत द्वारा स्ट्रीट लाइट तो लगाई गई हैं लेकिन वह भी लगभग दो से तीन साल से बंद है और खंभों पर शोपीस की तरह लटकी है। सड़कों पर अंधेरा रहने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना तो करना ही पड़ता है।बिसौनी ग्राम पंचायत लांजी नगर से लगी हुई ग्राम पंचायत है जिसके बहुत से इलाके जैसे दखनी टोला चीचतोला और बालाघाट रोड का मुख्य मार्ग भी आता है लेकिन इनके द्वारा मुख्य मार्गो में तक एलईडी लाइट नहीं लगवाई गई जिसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका है रोजाना बनी रहती है।

ग्राम पंचायत  बिसोनी के सचिव, सहा. सचिव सरपंच को शिकायत की गई थी। जिससे कोई व्यवस्था नहीं कि गई है तो स्ट्रीट लाइट की बिल बाउचर कैसे लग रहे है।जिससे कि फर्जी बिल लगाकर ग्राम के बोली भाली जनता को गुमराह किया जा रह है।जो इसे पूर्व भी उच्च अधिकारियों को भी समस्या की जानकारी दी गई है। फ़िर भी ना ही पंचायत कर्मचारी एवं जनपद अधिकरियो के द्वारा इस ओर ध्यान दें रहे। पंचायत कर्मचारियों को सूचित करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट चालू करवाया जा अन्यथा समस्त ग्रामवासियों के द्वारा जनपद पंचायत में आंदोलन की जायेगी।

Post a Comment

और नया पुराने