कृषि कानूनों के निरस्त होने के बाद ही खत्म होगा आंदोलन : टिकैत



नई दिल्ली। नये कृषि कानून वापस लेने की पीएम मोदी की घोषणा के बाद भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों प्रदर्शन तत्काल नहीं रोका जाएगा बल्कि संसद में कृषि कानूनों के निरस्त होने के बाद ही खत्म किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले करीब एक वर्ष से अधिक समय से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को आज वापस लिए जाने की घोषणा की और कहा कि इसके लिए संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन में इस आशय की घोषणा की।

Post a Comment

और नया पुराने