जबलपुर। सरदार पटेल विधि महाविद्यालय कुण्डम रोड पिपरिया खमरिया जबलपुर में विधिक सहायता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि हिना खान डीएसपी सिविल लाइन उपस्थित रहीं । कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को विधि का महत्व और समाज में तथा उसके अनुरूप सभी व्यक्तियों को किस प्रकार से विधिक सहायता प्रदान की जा सकती है। संविधान व आपराधिक विधि के प्रावधानों से अवगत कराया गया। शहर में बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे में अवगत कराया तथा सभी को सावधान व सतर्क रहने को कहा।
कार्यशाला के समापन के दौरान संस्था के संचालक इंजी. प्रभात दुबे ने भी विधि तथा उसके प्रावधानों के बारे में बताया कि विधि के छात्रों का समाज में क्या योगदान होता है। कार्यक्रम के दौरान संचालक इंजी. प्रभात दुबे, प्राचार्या डॉ. प्रियंका दुबे, सचिव ओम तिवारी सहायक प्राध्यापक प्रियंक गोटिया, मोहित यादव, प्रशांत रजक, आकाश मोनिका सहित सभी छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें