बीजिंग। चीन के एक वाइल्ड लाइफ पार्क में उस समय लोग सहम गए, जब एक शख्स बाघ के बाड़े में कूद गया। इस दौरान वहां चीख-पुकार मच गई. पार्क के स्टाफ को जैसे ही घटना का पता चला, वो तुरंत मौके पर पहुंचे और शख्स को बाहर निकालने का प्रयास किया।
‘द सन’ की खबर के अनुसार, यह घटना बीजिंग वाइल्ड लाइफ पार्क की है। यह शख्स चिड़ियाघर में घूम रहा था और जानवरों को बड़े गौर से देख रहा था। जैसे ही वो वाइट टाइगर्स के पास पहुंचा जीप से उतर गया और इसके बाद बाघ के बाड़े में कूद गया। चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने जब उसे देखा तो वे सकपका गए। इससे पहले कि कर्मचारी कुछ समझ पाते, शख्स बाघों के नजदीक पहुंच गया।
यह नजारा देख चिड़ियाघर में मौजूद लोगों के होश उड़ गए। स्टाफ को भी कुछ समझ नहीं आया कि क्या किया जाए। बाड़े में करीब 11 बाघ मौजूद थे और वह शख्स उन्हीं के सामने कूद गया था, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि शख्स को देखकर बाघ भी सहम गए और शायद इसी वजह से उसकी जान बच गई। सनकी के व्यक्ति के सकुशल बाघ के बाड़े से बाहर निकलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
दरअसल, शख्स को देखकर बाघों का झुंड कनफ्यूज नजर आया। बाघ एक जगह खड़े होकर शख्स की हरकतों को देखते रहे। वो कभी सीटी बजा रहा था, तो कभी बाघों पर चिल्ला रहा था। इस बीच, चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने बाघों को पीछे की तरफ भगाया और उस शख्स को पकड़ लिया गया। बाद में यह सामने आया कि इस शख्स की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, इसी के चलते उसने ऐसा किया।
إرسال تعليق